Digital Marketing Tutorial in Hindi Free PDF download, Digital Marketing Kya Hai, Kaise Bane Digital Marketing Expert, Digital Marketing me Career Kaise Banaye, How to Become an online marketer full guide in Hindi क्या आप भी कुछ ऐसा ही गूगल कर रहे हैं. जाहिर है यही कुछ आपने सर्च किया है इसी वजह से आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हो.
Table of ContentsDigital Marketing Tutorial in Hindi नाम से ही पता चलता है, यह एक तरह का Marketing है. इसके साथ Digital लगा हुआ है इसका मतलब Digital, Gadget use कर Online Marketing करना है. बदलते समय में सभी काम को करने का तरीका बदलता जा रहा है. यहाँ दो Words use किया गया है. दोनों ही Words बहुत ही Popular Word है.
यहाँ पर डिजिटल का मतलब कंप्यूटर और इन्टरनेट से है जो एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. रोटी कपड़ा की तरह Computer और Internet भी जरूरत में शामिल हो चुका है. आज के समय में हम सभी Internet Connection और Mobile या Laptop चाहिए. इन्टरनेट के बिना कुछ अधुरा लगता है. आज इन्टरनेट की वजह से ही हम और आप इस Website पर मिल रहे हैं.
मार्केटिंग का हिंदी मतलब विपणन होता है. लेकिन इतना शुद्ध हिंदी भी समझ नहीं आता है. आप सभी Marketing का मतलब जरूर जानते होंगे. Marketing का मतलब है Product या Services का Information उपभोक्ताओं (Customer) तक पहुचाना. कुछ लोग मार्केटिंग का मतलब बेचना समझते है. ऐसा बिलकुल भी नहीं है. लेकिन कुछ Company Marketing के बन्दे से ही Sales का काम करवाती है. Marketing और Sales दोनों का Role अलग – अलग है.
Computer और Internet की मदद से Product या Services को Promote करना ही Digital Marketing कहते हैं. इसमें Target Customer को Target करना बहुत आसान है. Offline Advertisement जैसे News Paper, Handbill, Hoardings इन सभी में Company सभी अपना Ad दिखता है. लेकिन Digital में Sirf Target Customer को ही Ad दिखता है.
डिजिटल मार्केटिंग से कम खर्च में ज्यादा अच्छा रिजल्ट मिल जाता है साथ ही Advertisement Campaign को Track भी कर सकते हो. आज के समय में लोगों के पास समय का आभाव हो गया है. ऐसे में Hoarding या News Parer में लगे Ad की तरफ ध्यान नहीं देता है. Digital Marketing के Existence का यही वजह है. समय के साथ सभी लोग ऑनलाइन हो रहे हैं और होना भी चाह रहे हैं. सभी लोग अपने काम के लिए कंप्यूटर और Internet का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों के Online होने मतलब internet Use करने के पीछे कई कारण है.
इसके अलावे भी कई काम है जिस वजह से user Online हो रहे हैं. आप ऑनलाइन क्यों होते हो Comment में जरूर बताओ. Digital होने से समय और पैसा दोनों बचता है. Small Business Promotion के लिए भी यह बहुत कारगर है.
What is Digital Marketing in Hindiदो तरीके से Marketing की जाती है. पहला Traditional (पारंपरिक) दूसरा Modern (आधुनिक) दोनों अपनी जगह पर effective है. Traditional Marketing की तुलना में डिजिटल मार्केटिंग निम्नलिखत कारणों से ज्यादा उपयोगी है
इसके लिए Website और SEO का जानकारी होना आवश्यक है. जब लोग Online होना होना शुरू किये तो अपने दैनिक काम और कुछ information के लिए Internet पर dependent होना शुरू हो गए. ऐसे में Product और Service Provider Company, Customer के लिए Online Advertisement शुरू किये. Free में बिज़नस Promotion के लिए यह बहुत ही कारगर हथियार है. कहने को तो यह Free है. लेकिन, ऐसा नहीं है. इसके लिए आपको समय देना होता है, High Speed Internet Connection की जरूरत होती है. जिनके पास समय है वो खुद से करते हैं जिनके पास समय नहीं है या जानकारी नहीं है वो Seo Professional को hire करते हैं.
SEO (Search Engine Optimization) इसे सिखाने के लिए कई Institute हैं लेकिन, जब तक किसी Live Project पर काम नहीं करेंगे इसका ज्ञान होना असंभव है. एक होता है SEO के बारें में पता है. एक होता है Experience है. काम करने के बाद ही Experience मिलता है. यदि SEO में कोई Problem है तो इस Blog के SEO Category में लिखे गए Blog को पढ़ें उम्मीद करता हूँ आप भी एक अच्छा SEO Professional बन जायेंगे.
आजCompany, Coaching Institute, School, Colleges से लेकर राजनीतिक पार्टियाँ भी अपने पार्टी की प्रचार के लिए digital online internet marketing का सहारा ले रही है, और सफल भी हो रही है. तो आइये जानते है की इस digital marketing के द्वारा किस-किस प्रकार से advertising कर सकते है.
किसी भी Profession से पैसा कमाने के लिए उसके बारें में Working Knowledge की जरूरत है. इसीलिए Digital Marketing से पैसे कमाने के लिए इसके बारें में भी Working Knowledge का होना बहुत जरूरी है. इसके लिए Digital Marketing कैसे करें में बताये गए सभी Points के बारें में जानकारी होना जरूरी है.
Customer Refence से ही Customer मिलता है. इसीलिए जिसका भी काम करें मन लगाकर करें या नहीं करें.किसी को भी अँधेरे में रखना गलत बात है. जिस Keyword पर Customer अपने Website को Rank करवाना चाहता है यदि वह आपसे संभव है तो करें या या Business Owner को साफ – साफ बता दें.
Assets का मतलब है Digital Marketing के लिए Profesional और Business Owner को किन चीज़ की जरूरत होती है. कुछ लिस्ट है जो नीचे Share कर रहा हूं.
Digital युग में लोग Cab, Hotel, Food, Departmental Products के साथ साथ सब्जी भी ऑनलाइन खरीद रहे है. ऐसे भी सभी बिज़नस को प्रमोट करने के किये Digital marketing का इस्तेमाल किया जाता है. hoarding या Newspaper, में Ad देकर Related को Customer को Target कर पाना बहुत मुश्किल काम है. लेकिन Digital का इस्तेमाल related Customer को target करने के लिए ही किया जाता है. Market में दो तरह का Business है.
Digital Marketing से Desired Result के लिए कुछ Tips हैं जिन्हें जानना अति आवश्यक है. इसे आप Digital Marketing में Use किये जाने वाले Terms भी कह सकते हो.
Guruji Tips के सभी पाठकों से उम्मीद करता हूँ Digital Marketing Kya Hai, Digital Marketing Kaise Kaam karta hai, Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye इसके बारें में सभी जानकारी आपको मिल चुका है. लेकिन, अब भी कोई सवाल हो तो Comment Box में पूछ सकते हैं. हमारी कोशिश है आप तक सभी जानकारी हिंदी भाषा में पहुँचाना. यदि आप में से कोई अपना Article हमारे साथ Share करना चाहता है तो Guruji Tips Join कर सकता है.
People May Also Search For : digital marketing in hindi, ditital marketing types in hindi, digital marketing kya hai, marketing kya hai, online marketing in hindi, internet marketing in hindi, free digital marketing course in hindi,