कैसे वेलकम स्पीच लिखें (Kaise Welcome Speech Likhen)
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Patrick Muñoz. पैट्रिक एक विश्व मान्यता प्राप्त वॉइस और स्पीच कोच हैं, जिनके ध्यान का मुख्य केंद्र सार्वजनिक भाषण देना, वोकल पावर, एक्सन्ट्स (लहजा), और डायलेक्ट (dialect), एक्सन्ट्स को कम करना, वॉइसओवर, एक्टिंग और स्पीच थेरेपी है। उन्होने Penelope Cruz, Eva longoria, और Roselyn Sanchez जैसे क्लाइंट्स के साथ काम किया है। उन्हे BACKSTAGE द्वारा लॉस एंजिल्स के फेवरेट (पसंदीदा) वॉइस और डायलेक्ट कोच के लिए वोट किया गया था, साथ ही ये डिज़्नी और टर्नर (Disney and Turner) क्लासिक मूवीस के लिए वॉइस और स्पीच कोच हैं, और Voice and Speech Trainers Association के सदस्य हैं।
यह आर्टिकल ४९,४४९ बार देखा गया है।
इस आर्टिकल में:
किसी भी इवेंट को सही से शुरू करने के लिए एक अच्छी वेलकम स्पीच लिखना उत्तम तरीका है, और इसे मौके के मुताबिक आसान या औपचारिक बनाया जा सकता है | स्पीच की शुरुआत श्रोताओं का अभिवादन करके करें, और फिर उन्हें इवेंट की संक्षिप्त जानकारी दें | स्पीच के अंत में अगले वाचक के बारे में कुछ शब्द कहते हुए श्रोताओं को भाग लेने के लिए धन्यवाद कहें | जब आप स्पीच लिख रहे हों, ये ध्यान रहे की आप सही लहजे में बोल रहे हों ताकि स्पीच सही समय सीमा में समाप्त हो जाए | इसके इलावा लिखते समय अपनी स्पीच के उद्देश्य को भी दिमाग में रखें |
श्रोताओं का अभिवादन
- अगर ज्यादा अहम् मौका है तो लहजे को और गंभीर बनाएं: भाषा को और ओपचारिक बनाएं और किसी प्रकार के भद्दे मजाक नहीं करें | उदाहरण के तौर पर, आप कह सकते हैं, "हमें आप सब को यहाँ देख कर बहुत ख़ुशी हो रही है | इस मुश्किल समय पर आप सब लोगों की मोजूदगी की हम सराहना करते हैं |"
- ऐसे इवेंट जिस में नजदीकी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हो, आप थोड़ी अनौपचारिक भाषा के इस्तेमाल के बारे में सोच सकते हैं | कुछ व्यंग्य शामिल करके स्पीच का लहजा थोड़ा मजाकिया बना दें |
- ख़ास मेहमानों में प्रतिष्ठित लोग शामिल हो सकते हैं, वो लोग जिनकी मोजूदगी इस इवेंट के लिए ख़ास है, या जो इधर आने के लिए दूर से यात्रा करके आये हैं |
- ध्यान से आप स्पीच के दौरान ख़ास मेहमानों के नाम, शीर्षक और उच्चारण का अभ्यास पहले से कर लें | [४] X रिसर्च सोर्स
- उदाहरण के तौर पर आप कह सकते हैं, "हम अपने गणमान्य अतिथि, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का खास स्वागत करना चाहेंगे, जो कुछ ही देर में यहाँ अपने विचार व्यक्त करने वाली हैं |"
- इसके साथ अगर आप लोगों के समूह का स्वागत करना चाहते हैं तो कह सकते हैं, "वैसे तो आप सब को यहाँ देख कर हम काफी खुश हैं, हम खास तौर से दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों का स्वागत करना चाहेंगे |"
- एक अनौपचारिक मौके जैसे जन्मदिन पार्टी के लिए, आप कह सकते हैं, "हमें बेहद ख़ुशी है की आप सब लोग यहाँ अर्नव की जिंदगी के एक और साल की ख़ुशी मनाने के लिए यहाँ आये हैं, चलिए फिर शुरू करते हैं |"
- एक ओपचारिक इवेंट जैसे किसी संस्था द्वारा संचालित, के लिए आप कह सकते हैं, “हमें ख़ुशी है की आप सब लोग हमारे 10वें वार्षिक पेट् डे, जिसका आयोजन एनिमल रेस्क्यू ग्रुप ने किया है, में शामिल होने आये हैं |”
स्पीच की बॉडी लिखना
- एक एक व्यक्ति को महत्त्व देने का एक उदाहरण है, “ये फण्ड रेज़र हम अमित और अनुप्रिया की मेहनत और लगन के बिना संभव नहीं कर पाते, क्योंकि उन्होनें पहले दिन से बेहद मेहनत कर इस मौके को हकीकत बनाया |”
- लोगों या प्रायोजकों की लम्बी सूचो पढ़ने नहीं बैठ जाएँ, क्योंकि आपके श्रोता ऊब सकते हैं | सिर्फ कुछ मुख्य बातों पर ध्यान केन्द्रित करें |
- उदाहरण के तौर पर, किसी कांफ्रेंस में, आप बता सकते हैं भोजन कब पेश किया जायेगा, या कोई खास सेशन किस दिन आयोजित किया गया है |
- किसी शादी की रिसेप्शन में, आप बता सकते हैं की डांस कब शुरू होगा और भोजन कब चालू किया जायेगा |
- इसके बजाय, आप एक अनौपचारिक स्पीच के अंत में कह सकते हैं, “मैं अब आप सबका डांस फ्लोर पर इंतजार करूंगा!”
स्पीच का अंत
- आप ये भी कह सकते हैं की आपको उम्मीद है की श्रोता इस इवेंट से कुछ हासिल कर के जायेंगे | उदाहरण के तौर पर, “मैं आशा करता है की आज ऐसी चर्चा और विचार सामने आये जिससे हम इस शहर को एक बेहतर स्थान बना पाएंगे!”
- एक ओपचारिक इवेंट में, आप कह सकते हैं, "अब, हमारे स्पीकर, अमित चौधरी जो की मुंबई, भारत से हैं, और जो दिमाग की शोध के जाने माने विशेषज्ञ हैं, आइये उनका स्वागत करें |"
- किसी अनौपचारिक इवेंट जैसे पार्टी के लिए, आप कह सकते हैं, “आगे पेश हैं मुकेश, जो की अक्षय के 10 साल से तगड़े दोस्त रहे हैं | उनके पास आज रात हमारे साथ अक्षय की कुछ रोचक कहानियां बांटने के लिए ज़रूर होंगी!"
- इसके बजाय, आप कह सकते हैं, “जो भी लोग यहाँ आज माही और किशोर की 50 शादी की सालगिरह के जश्न में शामिल होने आये हैं उन्हें में दिल से धन्यवाद करता हूँ! जश्न की शुरुआत हो!”
- अगर आप दुविधा में हैं, तो ऑर्गनायिज़र या होस्ट से पूछें की स्पीच की समय सीमा क्या होनी चाहिए |
- इवेंट से कुछ दिन पहले से अपने स्पीच का अभ्यास अपने भरोसेमंद दोस्तों और परिवारजनों के सामने करें |
संबंधित लेखों
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
एक बेहतरीन बातचीत की शुरुआत करें
मनचाही लड़की से बात करें
बंगाली में आम शब्द बोलना सीखें
धन्यवाद भाषण दें
बात करने के लिए अच्छे टॉपिक निकालें (Come Up with Good Conversation Topics)
एक अच्छी कहानी लिखें (Write a Good Story)
अपने बॉयफ़्रेंड से बातें करें (Boyfriend se Baat Kaise Kare)
अपनी आवाज को बदलें (Change Your Voice)
किसी लड़की से फ़ोन पर बात करें
जानें यदि आपका नंबर ब्लॉक किया गया है (Know if Your Number Was Blocked)
अच्छी तरह से नोट्स बनाएँ
प्रेमपत्र या लव लेटर लिखें (Love Letter Kaise Likhe)
- ↑https://www.judgify.me/blog/write-welcome-speech-event/
- ↑https://www.judgify.me/blog/write-welcome-speech-event/
- ↑https://www.mobilebeat.com/deliver-wedding-reception-welcome-speech/
- ↑http://grammar.yourdictionary.com/style-and-usage/writing-an-effective-welcome-speech.html
- ↑https://www.judgify.me/blog/write-welcome-speech-event/
- ↑https://www.judgify.me/blog/write-welcome-speech-event/
- ↑https://penandthepad.com/how-5574707-write-welcome-speech.html
- ↑https://www.judgify.me/blog/write-welcome-speech-event/
- ↑https://penandthepad.com/how-5574707-write-welcome-speech.html
- ↑https://www.publicwords.com/2011/11/26/how-to-introduce-a-speaker-the-art-of-giving-and-receiving-a-great-introduction/
- ↑https://penandthepad.com/how-5574707-write-welcome-speech.html
- ↑http://grammar.yourdictionary.com/style-and-usage/writing-an-effective-welcome-speech.html
विकीहाउ के बारे में
सहयोगी लेखक द्वारा:
वॉइस और स्पीच कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Patrick Muñoz. पैट्रिक एक विश्व मान्यता प्राप्त वॉइस और स्पीच कोच हैं, जिनके ध्यान का मुख्य केंद्र सार्वजनिक भाषण देना, वोकल पावर, एक्सन्ट्स (लहजा), और डायलेक्ट (dialect), एक्सन्ट्स को कम करना, वॉइसओवर, एक्टिंग और स्पीच थेरेपी है। उन्होने Penelope Cruz, Eva longoria, और Roselyn Sanchez जैसे क्लाइंट्स के साथ काम किया है। उन्हे BACKSTAGE द्वारा लॉस एंजिल्स के फेवरेट (पसंदीदा) वॉइस और डायलेक्ट कोच के लिए वोट किया गया था, साथ ही ये डिज़्नी और टर्नर (Disney and Turner) क्लासिक मूवीस के लिए वॉइस और स्पीच कोच हैं, और Voice and Speech Trainers Association के सदस्य हैं। यह आर्टिकल ४९,४४९ बार देखा गया है।